प्रयागराज के कीडगंज में कुएं में गिरी गोवंश, अंकित टार्जन व उनके साथी ने बचाई गोवंश की जान

0
436

प्रयागराज के कीडगंज में रविवार की रात्रि 9:00 बजे चौखंडी के एक कुएं में अचानक 1 गोवंश गिर गया जिस पर मोहल्ले के लोग विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी को फोन पर सूचना दी उसके पश्चात लाल मणि तिवारी ने जिलाधिकारी प्रयागराज को फोन कर गोवंश को बचाने के लिए फायर ब्रिगेड, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भेजने के लिए आग्रह किया और स्वयं मौके पर पहुंचे, रात्रि में फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन गोवंश को बचाने के लिए उनके पास कुएं में उतरने के लिए न तो किसी प्रकार की सीढ़ी थी और न ही कोई उपकरण मौजूद थे, सबने कुएं में घुसकर गोवंश को निकालने से मना कर दिया और गोवंश उसी कुएं में लगभग 4 घंटे तक जीवन मौत से जूझता रहा, यह दृश्य देखकर जनता आक्रोशित हो रही थी लेकिन जनता को शांत कर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अमर नाथ तिवारी को अंकित टार्जन को बुलाने के लिए भेजा गया, रात्रि एक बजे अंकित टार्जन और उसके साथी मौके पर आए और रस्सी के सहारे कुएं में जाकर गोवंश को बाहर निकालने में कामयाब हो गए और पशुपालन विभाग के डॉ अवध कुशवाहा ने रात्रि में ही गोवंश का इलाज किया, फायर ब्रिगेड व नगर निगम के कर्मचारियों के व्यवहार से लोगों में काफी आक्रोश रहा कि क्या प्रशासनिक अमला केवल तमाशबीन बने रहने के लिए है l फायर ब्रिगेड व नगर निगम के पास किसी भी दुखद पूर्ण घटना से निपटने के लिए कोई उपकरण भी नहीं है यहां तक की नगर निगम के कर्मचारियों के पास रस्सा भी मौजूद नहीं था, यदि अंकित टार्जन वह उसके साथी न आए होते तो शायद गोवंश की जान नहीं बची होती, विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के प्रांत मंत्री लाल मणि तिवारी ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहाकि लापरवाह फायर ब्रिगेड व नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों की जांच कराकर उचित कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में किसी भी आपदा के समय यह लोग तमाशबीन की भूमिका में न रहे, गोवंश को बचाने में पवन शुक्ला, संजीव पांडे, अमर नाथ तिवारी सहित मोहल्ले के सैकड़ों लोगों का अतुलनीय सहयोग प्राप्त हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here