वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय पूर्वांचल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रयागराज से 5 बच्चों का चयन हुआ। सालों से तैयारी कर रहे सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें सब जूनियर कैटेगरी में नैनी के अशरफ अंसारी को तृतीय स्थान और जूनियर कैटेगरी में कालिंदीपुरम के सिद्धांत सिंह को तृतीय स्थान, और सीनियर कैटेगरी में कटरा के रहने वाले सैयद नजम अल्लाह ने सभी को चौंका दिया उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 150Kg लिफ्ट किया, वहीं नैनी के एजाज़ अंसारी 120 kg लिफ्ट करके दूसरे स्थान पर रहें, और वहीं नैनी एडीए के रहने वाले प्रवीण कुमार 110Kg लिफ्ट करके तृतीय स्थान प्राप्त किये। कालिंदीपुरम के विजेता खिलाड़ी सिद्धांत सिंह के ट्रेनर आशीष निषाद ने बताया कि यह सभी बच्चे बहुत अच्छा प्रदर्शन करके जिले का मान बढ़ाया और अब ये सभी बच्चे 15 नवंबर को लखनऊ में आयोजित होने वाली नेशनल पावर लिफ्टिंग चयन के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।