प्रयागराज के रविवार को नवाबगंज थाना अंतर्गत श्रृंगवेरपुर में बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार हरेंद्र मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि संतोष सिंह गंभीर रूप से घायल है। घायल को स्वरूपरानी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां संतोष का इलाज चल रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई इसके बाद स्थिति को देखते हुए स्वरूपरानी मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया गोली मारे जाने का यह पूरा मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के श्रृंगवेरपुर हाईवे का है
जहां कर्माही प्रतापगढ़ से गंगा स्नान करने आए मृतक महेंद्र मिश्रा और घायल संतोष सिंह श्रृंगवेरपुर गंगा स्नान के बाद वापस अपने घर प्रतापगढ़ जनपद के कर्माहि के लिए निकले थे की गायक संतोष सिंह के मोबाइल पर किसी परिचित का फोन आया और उसने कहा कि हमारे दो आदमियों को लेते आइए हाईवे के पास मौजूद ईट भट्टे के पास दोनों व्यक्तियों ने किसी काम से गाड़ी रुक हवाई तभी पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसमें दोनों के ही सर में गोली लगी गोली लगने से महेंद्र मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संतोषी गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए पूरे मामले की तफ्तीश की एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि प्रधानी कि विवाद को लेकर दोनों पक्षों में काफी दिनों से विवाद चलता रहा है वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच किस रंजिश में आज दूसरे पक्ष के बाइक सवारों ने घटना को अंजाम दिया है फिलहाल पीड़ित परिजनों की ओर से तहरीर लेकर तफ्तीश के बाद काफी तथ्य साफ हो जाएंगे