प्रयागराज के थाना नैनी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1. सतीश सिरोही पुत्र स्व0 सुखबीर सिंह निवासी संजयनगर थाना बापूधाम जनपद गाजियाबाद स्थायी पता ग्राम व पो0 सैदपुर थाना बीबीनगर जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 43 वर्ष 2. कपिल मान पुत्र ऋषिपाल निवासी गली नं0 01 संजीवपुरी बेगमाबाद थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष 3. परवेश त्यागी पुत्र किशनपाल त्यागी निवासी खिन्दौड़ा थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 43 वर्ष को थाना नैनी क्षेत्रान्तर्गत EMC कम्पनी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 18.300 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया पूछताछ से अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग भुवनेश्वर (उड़ीसा) से नशीले पदार्थ लाकर गाजियाबाद, NCR के आस-पास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचकर पैसा कमाते है । फोर्ड ईको स्पोर्टस कार रजि0नं0 HR06AL3463 को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT में सीज किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नैनी में मु0अ0सं0 36/2023 धारा- 8/20 NDPS Act.पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।