प्रयागराज थाना नैनी क्षेत्र अंतर्गत चक दाउदनगर राधारमण महिला विद्यालय से कुछ दूरी पर रहने वाले बुजुर्ग दंपति असरा बानो पत्नी मुन्नू के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने मारी सेंध। बुजुर्ग दंपति बीते 13 नवंबर को जनपद के लालगोपालगंज स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शादी पर गए थे कई दिनों से घर में ताला बंद था जिसका फायदा चोरों ने उठाया। बुजुर्ग दंपति को घर के मेन दरवाजे पर लगे ताले की टूटने की खबर पड़ोस के ही रहने वाले लोगों ने फोन के जरिए बताया। जैसे ही बुजुर्ग दंपति को खबर मिलती है। वैसे ही अपने घर के लिए निकलते हैं। बुजुर्ग दंपति जब अपने घर पहुंचते हैं तो देखते हैं घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ बक्से वह अटैची के ताले टूटे हुए है। अपने घर के सारे सामान को बिखरा देख बुजुर्ग दंपति जोर-जोर से रोने लगते हैं आसपास के लोग उन्हें धड़ास बांधते हैं। पास के ही रहने वाले राजेंद्र निषाद उनकी मदद करते हैं और स्थानीय थाने को सूचित कर घटना की जानकारी देते हैं। जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना नैनी से दरोगा व सिपाही घटनास्थल पर पहुंचते हैं जांच पड़ताल कर बुजुर्ग दंपति को आश्वासन देकर चले जाते हैं। बुजुर्ग दंपति ने बताया कि लगभग ₹25000 व चांदी के आभूषण फुलवा हाफ पेटी के साथ पाजेब आधा किलो तक की व सोने के आभूषण झुमका व मंगलसूत्र लगभग 6 ग्राम कीमती चीजों को लेकर चोर रफूचक्कर हो गए। बुजुर्ग दंपत्ति रोते बिलखते हुए सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं हमारे चोरी हुए पैसे वह आभूषण हमें मिल जाए तो हम पुलिस के शुक्रगुजार होंगे। बुजुर्ग दंपति ने बताया हमारे घर में बहुत पहले भी दो बार चोरी हुई है। घटना के बारे में स्थानीय थाना प्रभारी नैनी से पूछा गया तो नैनी प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि टीमें गठित कर दी गई हैं जांच की जा रही है, चोरों के पकड़े जाने पर उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।