प्रयागराज के नैनी सरस्वती हाईटेक सिटी में वृद्ध का शव मिलने से मचा हड़कंप

0
49

नैनी। औद्योगिक क्षेत्र के सरस्वती हाईटेक सिटी में शुक्रवार को एक वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने घंटों उसकी पहचान कराने के लिए प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाया तो अज्ञात में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। शुक्रवार तड़के सुबह सण्डवा कॉलोनी (पुलिस चौकी) से महज कुछ ही दूरी पर सरस्वती हाइटेक सिटी के खाली प्लाट जहां पर बारिश का पानी भरा हुआ है। उसके समीप एक लगभग साठ वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। पहले लोगों ने आशंका जताई की हत्यारों ने उसकी हत्या कर शव को यहां ठिकाने लगाकर फरार हो गए। जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं मिले। बल्कि माथे पर नाम मात्र खरोच का निशान पाया गया। तलाशी के दौरान उसके पैंट की जेब लगभग 50 रुपए फुटकर पैसे बरामद हुए। पुलिस ने शव को अज्ञात में पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घंटों बाद 15 जौहरी टोला, जीरो रोड निवासी नीरज मिश्रा पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की पहचान अपने पिता गंगा प्रसाद मिश्रा पुत्र स्वर्गीय चंद्र भूषण मिश्रा के रूप में करते हुए दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों को सूचना मिली तो वह सभी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव देख कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक दो दिन पूर्व प्रतिदिन की तरह गंगा प्रसाद मिश्रा जीरो रोड बस स्टैंड की ओर चले जाते थे और उनका मानसिक हालत भी सही नहीं चल रहा था। वहीं पर मांग कर खाना आदि खाते थे। आशंका जताई जा रही है कि वह किसी वाहन में सवार होकर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे और भटकते हुए सरस्वती हाईटेक सिटी पहुंच आए जहां रात्रि प्रहर में ठंड लग गई। जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सत्यता का पता चलेगा कि वृद्ध की मौत कैसे हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here