जनपद प्रयागराज स्थित सुलेम सराय में मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज ने योगा डे पर निशुल्क योगा प्रतियोगिता का आयोजन किय इस प्रतियोगिता में लगभग 200 योगा खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में चीफ गेस्ट मधु वाचस्पति इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शारदा मिश्रा ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया योग प्रतियोगिता कौशांबी की टीम भी प्रतिभाग किया जिसमें एसवी केसरवानी गोल्ड मेडल जानवी शर्मा सिल्वर मेडल बालक वर्ग में आदित्य केसरवानी सिल्वर मेडल मोहम्मद राशिद सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया। मधु वाचस्पति के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रतिभाग करते हुए प्रथम स्थान पर शुभी अनुष्का शर्मा, सोनाली, अंजलि ,ध्रुव सिंह ,प्रतिष्ठा ,आध्या खुशबू, अंकित निषाद,आशीष, सेजल, शुभम आर्य और द्वितीय स्थान आने वाले अन्य, आदित्य कश्यप ,दिव्यांशी ,अभय, अनिकेत, हर्षित ,राज मिश्रा, अनुश्री आर्य और राशिद तीसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थ हनी ,शिवानी ,भावेश और यही सोनी रहे।योगा प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाने वाले राजेश भगत अतुल सोनकर मंजू आर्य रितु मोरिया मो मोहम्मद अब्दाल एवं विद्यालय के समस्त टीचर उपस्थित रहे