प्रयागराज: मेला क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी हॉस्पिटल में एक इमरजेंसी डिलीवरी सकुशल संपन्न हुई। महिला जिसके डिलीवरी हुई है वह सीधी जनपद मध्य प्रदेश की रहने वाली है तथा मेला क्षेत्र में दुकान लगाकर जीवन यापन करती थी। प्रातः त्रिवेणी हॉस्पिटल की अधीक्षक डॉ अंकिता एवं उनके सपोर्ट स्टाफ के द्वारा महिला का प्रसव कराया गया। महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया जिसका वजन 3 किलोग्राम है। जच्चा एवं बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है महिला को मेला क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी हॉस्पिटल में डॉक्टर अंकिता एवं उनकी टीम के पर्यवेक्षण में रखा गया है। ज्ञातव्य हो कि जबसे मेला प्रारंभ हुआ है मेला अस्पताल में इस वर्ष पहली डिलीवरी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज ने सकुशल डिलीवरी संपन्न कराने पर डाक्टर अकिंता सहित पूरी टीम को बधाई दी है। बच्चे को ओरल पोलियो वैक्सीन हेपेटाइटिस बी बीसीजी वैक्सीन भी लगा दी गई है तथा टीकाकरण कार्ड उसके परिवार को सौंप दिया गया है|