प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में 33 वें राष्ट्रीय रामायण मेले का होगा भव्य आयोजन

0
156

रमेश तिवारी, प्रयागराज

प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रामायण मेले को लेकर 5 दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला कार्तिक देवोत्थान एकादशी 4 नवंबर से लेकर 8 नवंबर 2022 तक आयोजन किया जाएगा इसकी जानकारी राष्ट्रीय रामायण मेला सिंगरपुर धाम के अध्यक्ष एवं इंटरनेशनल रामायण सेंटर के मैनेजिंग ट्रस्टी राजस्व परिषद बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के संरक्षक डॉ बालकृष्ण पांडे ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे से रामायण मेले का शुभारंभ होगा रामायण मेले का शुभारंभ श्रीमद् प्रयाग पीठाधीश्वर 1008 जगतगुरु रंग रामानुजाचार्य स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज करेंगे इस अवसर पर भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचेंगे इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे साथ ही प्रयागराज फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्या भी मौजूद रहेंगे रामायण मेले में प्रतिदिन श्रीमद् ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज के के कृपा पात्र शिष्य स्वामी दंडी स्वामी विवेकानंद जी महाराज लखनऊ से श्री राम चरण अनुरागी श्री हरिओम तिवारी के द्वारा राम कथा का श्रवण किया जाएगा राष्ट्रीय रामायण मेले में प्रतिदिन ऋषि बृंगी एवं मां शांता का पूजन एवं शाम को गंगा पूजन और आरती होगी मेले के मुख्य मंच पर दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रतिदिन मानस मर्मज्ञ द्वारा श्री राम कथा की धारा प्रवाहित की जाएगी प्रतिदिन शाम को 6:00 बजे से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ गीत एवं नाटक प्रभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार और लखनऊ सांस्कृतिक कार्य निदेशालय लखनऊ उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र इलाहाबाद अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रतिदिन श्री राम लीला का मंचन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रेषित मीरा वैष्णव के नेतृत्व में राम केवट संवाद एवं छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति पर आधारित प्रीति श्रीवास्तव के नेतृत्व में नृत्य कला सोसायटी जयपुर राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे मेले के मुख्य मंच पर 5 नवंबर मंगलवार को क्षेत्रीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा श्रीरामचरितमानस पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता रामायण ज्ञान प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे रामायण मेले में 6 नवंबर को प्रातः 10:00 से महिलाओं के सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी और रात को 8:00 बजे से अखिल भारतीय स्तर पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि गिरीश चंद त्रिपाठी निदेशक उच्च सेवा आयोग विशिष्ट अतिथि अमरनाथ उपाध्याय आईएएस सदस्य प्रभारी न्यायिक राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज तथा अध्यक्षता लोकेश शुक्ला निदेशक आकाशवाणी दूरदर्शन केंद्र प्रयागराज जबकि 7 नवंबर को भारत के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति की भूमिका एवं पंचायती राज विकास सम्मेलन प्रातः 10:00 बजे से होगा इस अवसर पर मेले में विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी मुख्य विकास अधिकारी शिवपुरी के निर्देश पर लगाई जाएंगी वहीं जिलाधिकारी संजय खत्री के निर्देशानुसार साफ-सफाई पेयजल आकस्मिक चिकित्सा शौचालय सहित आवश्यक सुविधाओं के लिए सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीआईजी एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था अग्निशमन पुलिस महिला पुलिस ट्रैफिक पुलिस सहित सभी व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है डॉक्टर पांडे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना रामायण सर्किट में सुमेरपुर धाम को शामिल कर लिया गया है प्रथम किस्त ₹290000000 से टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर सड़क गंगा घाट का सौंदर्यीकरण एवं संपर्क मार्ग बनकर तैयार है मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यटन विभाग द्वारा ₹150000000 की लागत से राम निषाद राज के मिलन को दर्शाता हुआ भव्य पार्क निर्मित किया जा रहा है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी का ट्रेनिंग सेंटर एवं गंगा नदी पर पुल का निर्माण शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा राष्ट्रीय रामायण मेले का समापन श्री गोवर्धन पीठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी अवधेशानंद सरस्वती करेंगे इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक गुरु प्रसाद मौर्य एवं पूर्व न्यायमूर्ति सुधीर नारायण स्वामी जयराम दास जी महाराज कमल नारायण दास जी महाराज श्री राम प्रसाद दास शास्त्री आदि लोग मौजूद रहेंगे जबकि वही पत्रकार वार्ता में सूचना पूर्व सूचना अधिकारी जैन यादव के उपाध्यक्ष और पंडित उमेश चंद्र द्वेदी महामंत्री मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here