प्रयागराज की जानी-मानी समाजसेवी लायंस क्लब की पदाधिकारी व अपने बलबूते अपनी एक पहचान बनाने वाली डॉक्टर अंजली ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र होटल ग्रैंड के ऑपोजिट साइड चेतन बिल्डिंग के ट्रिपल स्टोर पर अपना फिजियो थेरेपी सेंटर का शुभारंभ किया आपको बता दें कि डॉक्टर अंजली ने अपने बलबूते शादी के बाद अपने बच्चों को पालते हुए और उनकी देखरेख करते हुए कई महिलाओं को जागरूक किया जिससे वह अपने बलबूते कुछ कर पाए इसी के साथ-साथ उन्होंने अपनी खुद की एक पहचान बनाई आज वह किसी भी परिचय की मोहताज नहीं डॉक्टर अंजलि ने बताया कि उन्होंने एक नई थेरेपी का प्रयागराज में शुरुआत कर दिया है जिसे अरोमा थेरेपी कहते हैं जो गुलाब के फूल के ऑयल से किया जाएगा साथ ही म्यूजिक सिस्टम जो आपके स्ट्रेस को कम करेगा आज की भागदौड़ जिंदगी और तनाव भरी जिंदगी में फिजियोथेरेपी का महत्व भी उन्होंने बखूबी बताया फिजियोथैरेपी एक ऐसा इलाज है जो बिना दवा के लोगों पर बखूबी असर कर रहा है लोगों की ड्यूटी के लिए भी बेहद असरकारक है इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक बताया कि यदि फिजियोथैरेपी इलाज वह बिना दवा के कर रही हैं इससे बढ़ती उम्र में भी काफी असरकारक है डॉक्टर अंजली ने अपने जीवन से जुड़ी तमाम बातें बताइ आपको बता दें कि अंजली फिजियोथैरेपी सेंटर के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज लायंस क्लब के गवर्नर अजय मल्होत्रा रहे वही पूर्व डिस्ट्रिक्ट लायंस क्लब बी एन सिंह अजय अग्रवाल, रोहित जयसवाल, सुबोध श्रीवास्तव, बृजेश मल्होत्रा, देवव्रत आर्य ,राधा कांत शर्मा बीके पांडे आदि लोग इस मौके पर मौजूद रहे