प्रयागराज के सोरांव में वृद्ध दंपती पर धारदार हथियार से हमला, पति की मौत व पत्‍नी जख्‍मी

0
391

प्रयाग्राज के सोरांव में एक और दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। सोरांव के जुड़ापुर दांदू गांव में घर के भीतर सो रहे बुजुर्ग दंपति पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतक प्रेम प्रकाश मिश्रा गांव में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। सोमवार रात वह तखत पर सो रहे थे। वहां उनकी पत्नी नीरमा मिश्रा भी थीं। तभी हमलावर घर में चोरी की नियत से घुसे। वे साथ में नुकीले के हथियार लिए हुए थे। आहट होने पर प्रेम प्रकाश की नींद खुली, तो उन्होंने चोरों का विरोध करना किया। तभी उन लोगों ने हमला बोल दिया। और बदमाशों ने नुकीले हथियार से उनकी हत्‍या कर दी। पत्‍नी नीरजा मिश्रा को लहूलुहान कर दिया। दोनों को मृत समझ बदमाश फरार हो गए।
सुबह पड़ोस के अमरीश मिश्र प्रेम प्रकाश मिश्र घर के बगल में लगे फूल को पूजा के लिए तोड़ने आए तो देखा कि उनके घर की खिड़की खुली है। अंदर झांका तो रोंगटे खड़े हो गए। खून से लथपथ प्रेम प्रकाश व उकी पत्‍नी नीरजा को पड़े देखा। शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हुए। सूचना पर पुलिस पहुंची। गंभीर हालत में पत्नी नीरजा मिश्रा बुरी तरह घायल हो गई है लोगों ने घायल को विनीता हॉस्पिटल फाफामऊ में भर्ती कराया है
पुलिस परिजनों से पूछताछ में जुटी है फिलहाल उन्होंने किसी रंजिश की बात से इंकार किया है। ऐसे में यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि वारदात में किसी घुमंतू गिरोह का हाथ हो। प्रेम प्रकाश के तीन बेटे हैं। पंकज मिश्रा लखनऊ में परिवार सहित रहते हैं। दूसरा बेटा कुमुद मिश्रा गोरखपुर में अपना पंडिताई करता है व तीसरा बेटा नीलेश मिश्रा प्रयागराज में रहकर स्नातक की पढ़ाई करता है। प्रेम प्रकाश गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर रोजी-रोटी चलाते थे। वे पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके भाई राम प्रकाश मिश्रा, हरि प्रकाश मिश्रा, विजय प्रकाश मिश्रा व अमरीश मिश्रा हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here