अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज हुए सख्त खीरी इन्पेक्टर को लगाई फटकार
प्रयागराज। थाना खीरी अंतर्गत एक दबंग अवैध गाजा व मदिरा व्यवसाई का हौसला इन दिनों इतना बुलंद हो चुका है। कि वह खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार के के मिश्रा को भी इलाकाई पुलिस की मिली भगत से झूठे मुकदमे में फसाने की योजना बना डाली।इतना ही नहीं अभी पिछले वर्षों उक्त व्यवसाई अवैध शराब की बिक्री करने हेतु ले जा रहे अवैध शराब के साथ पकडा भी गया था। और पकडी गयी अवैध शराब की शीशी बोतले आज भी थाने के अंदर रखी गयी है। लेकिन जेल से छूटने के बाद पुनः उक्त व्यवसाई अपने पुराने धंधे मे लिफ्त हो चुका है। और डर वश लोग उसके खिलाफ आवाज़ उठाने की कोशिश नही करते,क्यो कि जिसे वह चाहता पैसे के बल पर फर्जी मुकदमें में फंसा देता है। इसी प्रकार जब पत्रकार को फर्जी मुकदमें मे फसाने के मामले की जानकारी जब विश्वश सूत्रो के द्वारा पत्रकारों को मिली तो पत्रकार साथी एक जुट होकर पत्रकार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह विसेन को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश के समक्ष पेश हुए, और पत्रकारो पर हो रहे आप बीती बताया।तथा वायरल हो रहे आडयो को भी सुनाया जिसमें दरोगा द्वारा यह कहा जा रहा है कि इसे टाप टेन अपराधी बनाकर तब छोडूंगा। जिसे सुनकर ए डी जी ने पत्रकारो को भरोसा दिलाते हुए थाना प्रभारी खीरी को कडी फटकार लगाई और यह भी कहा कि दुबारा ऐसी शिकायत हमे सुनने को ना मिले,जिससे कि पुलिस की छवि धूमिल हो।