प्रयागराज के व्यापारियों की केंद्रीय संस्थान प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा पिछले दिनों व्यापारियों के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा होने पर प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा सबको सम्मानित किया गया ।
पिछले दिन जमुनापार में एक पेट्रोल पंप और कटरा में एक सरिया की दुकान में लूट वह शाहगंज में लूट वह हत्या का प्रयास । पुलिस टीम द्वारा उनका खुलासा होने पर ए. डी. जी. प्रयागराज प्रेम प्रकाश सिंह वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय के नेतृत्व में ७० पुलिस वालो को स्मृति चिन्ह वह सम्मान पत्र दिया गया । सम्मानित किए गए ३० कांस्टेबल ,११ हेड कांस्टेबल,११ उपनिरीक्षक,३ एस. ओ. जी. प्रभारी ,४ थाना प्रभारी (थाना प्रभारी शाहगंज , थाना प्रभारी कलोनलगंज, थाना प्रभारी जॉर्ज टाउन , थाना प्रभारी सोराओ), इसके इलावा ४ छेत्राअधिकारी सम्मानित किए गए जिसमें प्रथम सी. ओ. सतेंद्र तिवारी , सी. ओ. कॉलोनेलगंज राजेश यादव , सी. ओ. सोराव सुधीर कुमार , सी. ओ. कर्चना अजीत सिंह चौहान। ४ एस. पी. को भी सम्मानित किया गया जिनमें एस. पी. क्राइम सतीश चन्द्र , एस. पी. गंगापार अभिषेक अग्रवाल, एस. पी. जमुनापार सौरभ दीक्षित, एस. पी. सिटी संतोष मीना,और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय एवं ADG जोन प्रेम प्रकाश को व्यापारियों ने सम्मानित किया वह प्रयाग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण केसरवानी ने पुरस्कार प्राप्त करने वालो को माल्यार्पण किया । इस कार्यक्रम में विजय अरोरा , सोहैल अहमद, अनीता जायसवाल , अरुण केसरवानी , सुशील खरबंदा , राणा चावला , जगदीश गुलाटी , अवंतिका टंडन , पल्लवी अरोरा , सरदार प्रीतम सिंह, सरदार इंद्रप्रीत सिंह, सरदार दलजीत सिंह, ललित मोहन गुप्ता, उमेश केसरवानी, मेहमूद अहमद , मोहम्मद आमिर , अम्बरीष खुराना , मोहम्मद अजहर, मोहम्मद तारिक, अमिनेश अग्रवाल , राणा नय्यर, मनीष सचदेवा , धनंजय सिंह , ज्ञान प्रकाश केसरवानी , विनय टंडन , अनिल अग्रवाल , अशोक गुप्ता , श्याम केशवानी , निखिल मलंग , नरेंद्र सिंह, अजीत जायसवाल ,अनुज अग्रवाल , रतन अग्रवाल , अरविंद जायसवाल, पंकज गुप्ता , छोटे बाबू, दिनेश सिंह , शिवम् जायसवाल , गुरुचरण अरोरा (चन्नी), अशोकी अरोरा , शानू यादव , केशव मोहन गुप्ता ,आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संचालन डॉक्टर रंजना त्रिपाठी ने किया वह स्वागत विजय अरोरा ने किया और धन्यवाद सोहैल अहमद ने किया।