प्रयागराज मण्डल प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह सोमवार को प्रयागराज मण्डल के बाढ़ प्रभावित जनपदों में करेंगे समीक्षा बैठक

0
183


उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं प्रभारी मंत्री प्रयागराज मण्डल जयवीर सिंह कल 17 अक्टूबर, 2022 को जनपद फिरोजाबाद से अपरान्ह 02ः00 बजे सर्किट हाउस प्रयागराज पहुंचेगे। मंत्री अपरान्ह 02ः45 से 03ः30 बजे तक प्रयागराज के जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श करेंगे। इसके उपरान्त प्रयागराज मण्डल के जनपदों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंत्री समूह के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
इस बैठक में मंत्री समूह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के साथ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचानें के साथ ही खाद्य सामग्री का वितरण, बीमारियों से बचाव तथा पशुओं आदि को चारे की व्यवस्था के बारे में स्थानीय जिला प्रशासन के साथ विचार विमर्श करेंगे एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों के लिए हर संभव सहायता पहुंचाने की व्यवस्था का जायजा लेंगे। इसके उपरान्त देर शाम तक लखनऊ पहुंचेगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here