Monday, June 5, 2023

प्रयागराज में आजादी के 75 अमृत महोंत्सव के उपलक्ष्य पर बहराना में लगाया गया बैक्सीन कैम्प

आजादी के 75 अमृत महोंत्सव के उपलक्ष्य मे देश के हर घर तिरंगा अभियान मे 7 अगस्त दिन रविवार को बैरहना के समस्त क्षेत्रवासियो एंव मधवापुर के लोगो ने कोविड. 19 महामारी से रक्षा कवच के रूप मे बैक्सीन एंव बुस्टर डोज लगाया गया । जिसमे क्षेत्रिय पार्षद श्री जगमोहन गुप्ता जी द्वारा सभी क्षेत्र वासियो को एक दिन पहले गली गली जाकर महिलायो और बृध्दो का बैक्सीन कैम्प की जानकारी स्वतः दी जिसका प्रतिफल रविवार के दिन महिलाये और बृध्दो ने बढ.चढ कर कैम्प का लाभ उठाया, इस कैम्प मे आशा कार्यकत्रियो एव स्वास्थ विभाग का कार्य सराहनीय है, समय से एव कमबद्र चरणो से सभी लोगो को बैक्सीन लगाया गया । प्रदीप साहू ,अनिल हेला ,संजय सोनकर ,अमर हेला ,सोनू निषाद, यश गुप्ता,रिंकू जयसवाल,नीरज सिंहा जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ | स्वास्थ विभाग के सदस्यो के नाम ममता सिंह ,अनीता सिंह ,दीपा शर्मा, कोमल.रंजना,सरला देवी, मोनू श्रीवास्तव ,किरन है सिंह जी ने रजिस्टेशन एंव टीका करण किया |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,800FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles