प्रयागराज।
आठ देसी बम व चोरी के अन्य सामान के साथ चार शातिर चोर हुए गिरफ्तार। गिरफ्तार किए गए चोरों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा की गई विधिक कार्रवाई।
प्रभारी निरीक्षक घूरपुर के द्वारा जहां मुखबिर की सूचना पर चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया जो आए दिन थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से चोरी का दो समरसेबल पंप, दो बोरी धान, चोरी की घटना में प्रयुक्त की जाने वाली अप्पे गाड़ी के साथ-साथ चोरों के पास से आठ देसी जिंदा बम भी बरामद किया गया। जिस पर पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की गई। वही गिरफ्तार किए गए चोरों में राजीव कुमार उर्फ राजू बिंद पुत्र राजेंद्र प्रसाद, श्याम जी सोनी पुत्र भगवानदास, राम कुमार बिंद पुत्र राम प्रसाद निवासी बड़ी कांटी थाना घूरपुर के रहने वाले हैं । जबकि संदीप कुमार यादव पुत्र परमानंद निवासी ग्राम बसनेहटा थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज का है। वही गिरफ्तार किए गए चारों चोरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस के द्वारा न्यायालय भेजा गया।