Monday, May 29, 2023

प्रयागराज में आयोजित आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने संगम नोज का किया निरीक्षण


प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने 21 जून, 2022 को आयोजित होने वाले आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के सम्बंध में संगम नोज का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सभी विभागों को सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करनेे करने के लिए कहा है। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी और नगर निगम को संगम नोज के क्षेत्रों की साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये है तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों की टीम सहित एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है। योग दिवस के कार्यक्रम को 12 ब्लाकों में बांटा गया है तथा लगभग 500 योगा शिक्षकों के द्वारा योग दिवस का आयोजन सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पीने के पानी, मोबाइल टाॅयलेट, सैण्ड आट्र्स और पुलिस बैण्डों, गोताखोर, नेटवर्क की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने एस0पी0 टैªफिक को पार्किंग की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया है। कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। आने जाने वाले मार्गों पर फ्लैग आदि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने 21 जून को आयोजित किये जाने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम के सकुशल सम्पादन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। कार्यक्रम के सकुशल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न अधिकारियों के दायित्वों को निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया, मुख्य चिकित्साधिकारी नानक सरन, आयुर्वेद अधिकारी डाॅ0 शारदा प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,784FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles