प्रयागराज में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बैठक कर डेंगू, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा की

0
137
उपमुख्यमंत्री जी ने मेडिकल मोबाइल टीमों के द्वारा नियमित रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहने दिए 
उपमुख्यमंत्री जी ने फागिंग एवं एण्टीलार्वा के छिड़काव में मिलाए जाने वाले केमिकल/दवा की टीम द्वारा जांच कराकर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

डेंगू के बारे में लोेगो को जागरूक करने एवं प्रभावित लोगो को तत्काल सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु 33 क्वीक रिस्पांस टीम का किया गया गठन

उपमुख्यमंत्री जी ने युद्धस्तर पर फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव कराये जाने के साथ-साथ जल-जमाव न होने देने तथा साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश
अस्पतालों में साफ-सफाई, दवा, बेड़ सहित अन्य आवश्यक आवश्यकताओं की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के दिए निर्देश




उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में डेंगू, कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने डेंगू के प्रसार को रोकने एवं डेंगू से प्रभावित लोगो के उपचार के सम्बंध में की जा रही कार्रवाईयों की समीक्षा करते हुए कहा कि डेंगू के जो मरीज अस्पताल में भर्ती है, उनकी उचित देखभाल एवं इलाज की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित रहें साथ ही साथ उन्होंने कहा है कि डेंगू के जो मरीज घर पर हैं, उनके स्वास्थ्य की जांच हेतु मेडिकल टीम नियमित रूप से ऐसे मरीजों के घर जाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए नियमित रूप से उनका अनुश्रवण करते रहे। मा0 उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि मेडिकल मोबाइल टीमों के द्वारा नियमित रूप से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि मेडिकल मोबाइल टीम के द्वारा प्रतिदिन भ्रमण के दौरान कितनी ओपीडी की गयी है, इसका भी नियमित रूप से अनुश्रवण होता रहे।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु किए जा रहे फागिंग एवं एण्टीलार्वा के छिड़काव में जो दवाएं/केमिकल मिलाये जा रहे है, उसकी जांच हेतु कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि बेड एवं प्लेटलेट्स की भी कोई कमी न होने पाये, लोगो का अच्छी तरह से उपचार सुनिश्चित किया जाये। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा डेंगू के मरीजों की स्थिति एवं अस्पतालों में बेड़ों एवं प्लेटलेट्स के बारे में जानकारी लिए जाने पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत एवं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि अस्पतालों में बेड़ की कोई कमी नहीं है तथा प्लेटलेट्स की भी कोई कमी नहीं है, जहां से भी डिमांड आ रही है, तत्काल वहां पर प्लेटलेट्स उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नियमित रूप से फागिंग एवं एण्टीलार्वा के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि डेंगू के बारे में लोगो को जानकारी दिए जाने एवं डेंगू से प्रभावित लोगो को त्वरित सहायता उपलबध कराये जाने हेतु 33 क्वीक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जल-जमाव है, वहां पर तत्काल जल जमाव को हटाने की कार्यवाही करने तथा जल-जमाव को हटाने के कार्य की क्रास चेकिंग भी कराये जाने के लिए कहा है। आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अभियान चलाकर पात्र लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया है। उपमुख्यमंत्री ने सड़कों के गड्ढ़ा मुक्ति के कार्य को प्रत्येक दशा में निर्धारित समय सीमा में पूरा किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग रामकेश निषाद, आईजी डा0 राकेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here