प्रयागराज में उ०प्र०अपराध निरोधक समिति का वार्षिकोत्सव तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती समारोह संपन्न

0
248

उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में आर्य कन्या पीजी कॉलेज मुट्ठीगंज में समिति के वार्षिकोत्सव, महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर समिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवको का सम्मान समारोह किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता आर०एस०वर्मा आईएएस (पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश शासन), मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश (अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन), विशिष्ट अतिथि कविंद्र प्रताप सिंह (पूर्व पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र), पंकज जायसवाल चेयर पर्सन आर्य कन्या पीजी कॉलेज, आलोक तिवारी (वरिष्ठ प्रवक्ता डायट प्रयागराज)रहे। समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन के उपरांत किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक महोदय ने समिति की सराहना करते हुए, धन्यवाद दिए और साथ ही बताए जी अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के टीम पुलिस प्रशासन के सहयोग करने में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। इस दौरान एडीजी महोदय भक्ति गीत गाए तथा समस्त अतिथियों एवं सदस्यों ने आनंद पूर्वक सुना और गीत को दुहराए। विशिष्ट अतिथि कविंद्र प्रताप सिंह जी ने अपने उद्बोधन में एडीजी प्रेम प्रकाश जी एवं मंचासीन अतिथियों को स्वागत करते हुए सचिव संतोष श्रीवास्तव को एक साथ इतना बड़ा कार्यक्रम कराने के लिए विशेष धन्यवाद प्रदान किए तथा समस्त सदस्यों को बधाई के दिए। वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी ने बताया कि जिस तरह से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचार थे उसी विचार के अनुरूप जिला अपराध निरोधक समिति के लोग समाज में कार्य कर रहे हैं जो धन्यवाद के पात्र हैं। पंकज जायसवाल ने बताया कि गांधी जी देश को आजाद करने में अपना अहम भूमिका निभाई, लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में बताते हुए कहा कि वह भारत के दूसरे प्रधानमंत्री व सबसे शालीन प्रधानमंत्री थे साथ ही साथ पंकज जी ने समिति को हमेशा सहयोग देने की बात की। सम्मान समारोह में पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों के सम्मान के साथ साथ कलेक्ट्रेट के अधिकारियों , कर्मचारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडिया/पत्रकार, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति 35 जनपदों के सचिव/ जेल पर्यवेक्षक, पदाधिकारियों, एवं जनपद प्रयागराज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। जिसमे अंबिकेश मौर्या, लक्ष्मी शंकर यादव, मोहम्मद अनवर सिद्दीकी, पुलिस निरीक्षक राजीव तिवारी, उमेश कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र, उमेश भर, कुमार शंकरम, राजेंद्र, कांस्टेबल जयप्रकाश, रवि गौतम, एवं पदाधिकारियों में प्रेम शंकर गुप्ता अलीगढ़, जय भगवान बुलंदशहर, सुजीत विश्वकर्मा प्रतापगढ़, अशोक सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्र, कुलदीप धर, शोएब आलम, प्रशांत सिंह, आयुष जायसवाल, विशाल श्रीवास्तव, दीपक तिवारी, डॉ वंदना सिंह, भवर सिंह, गणेश मोहन श्रीवास्तव, अनूप वर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा, मनीष विश्वकर्मा, दिग्विजय सिंह, नरेंद्र देव मिश्रा, रामबाबू सिंह समेत ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में कार्य करने वाले पदाधिकारियों व सदस्यों का सम्मान किया गया। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन श्री कमलेश श्रीवास्तव समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों एवं समस्त पदाधिकारियों सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किए। सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने भी अतिथियों, उत्तर प्रदेश से अपराध निरोधक समिति की विभिन्न जनपदों से आए हुए सचिवों एवं पदाधिकारियों, विशिष्ट अतिथियो, चेयरमैन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति समेत सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित एवं आभार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here