उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात व छत्तीसगढ़ आदि राज्यो से एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम कार्ड धारकों को लगाते थे चुना
पकड़े गए चारों आरोपी प्रतापगढ़ के
यूपी एसटीएफ द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जनपद प्रयागराज के एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर थाना शंकरगढ़ क्षेत्र से ATM कार्ड का ‘क्लोन’ तैयार कर व्यक्तियों को धोखा देकर उनके खाते से रूपये निकालने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 04 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर 38 अदद ATM कार्ड, कुटरचित आधार कार्ड, 02 आदद मोटर साइकिल व ठगी के 16,000/- रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।
पकड़े गए आरोपी ऋषिकेश पाल, सिद्धार्थ कुमार, अनिल पाल व संजय कुमार पाल जनपद प्रतापगढ़ के।
यूपी एसटीएफ द्वारा दी गई एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज को सूचना की ATM कार्ड बदलकर व्यक्तियों को धोखा देकर उनके खाते से पैसा निकालने वाले गिरोह के 04 सदस्य रामभवन चौराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ से पैसा निकालने वाले हैं। इस सूचना पर उपनिरीक्षक रणेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी अभिषेक मिश्रा, विकास तिवारी, कां० सन्तोष कुमार, किशन चन्द व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर ICICI बैंक के एटीएम बूथ के अन्दर से दबिश देकर उपरोक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि ATM बदलकर खाता धारकों के खाते से रूपये निकालने का उनका एक अन्तर्राज्यीय गिरोह है, जो अपने आर्थिक लाभ के लिये पिछले कई वर्षों से लोगों को धोखा देकर उनका ATM कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। यह लोग ऐसे ATM बूथ की तलाश करते है, जहाँ पर गार्ड’ नियुक्त न हो और पैसे निकालने वाले लोगो की भीड़ हो। नवेंदु कुमार पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ प्रयागराज ने बताया कि यह लोग ऐसे व्यक्तियों को निशाना बनाते हैं जो देखने में कम पढ़े लिखे प्रतीत होते हैं उनके पीछे खड़े हो जाते हैं और मदद करने के बहाने अपने पास रखे क्लोन ATM कार्ड से उनके ATM कार्ड को बदल लेते है तथा उस व्यक्ति के पीछे खड़ा होकर ATM पिन कोड देख लेते है, जिसके बाद अलग-अलग प्रदेशों में जाकर उस एटीएम कार्ड से खाता धारक के खाते का सारा पैसा निकाल लेते है और आपस में बॉट लेते है। 6 अक्टूबर गुरुवार को यह लोग मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एटीएम कार्ड बदल कर उससे करीब 20,000/- रूपये निकाल कर आपस में बॉट लिए थे। पूनः उसी एटीएम कार्ड से पैसा निकलाने के लिए रामभवन चौराहे पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम बूथ में आये थे जिसे हमारी टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई।