1 जनवरी के बाद से जहां पढ़ रही लगातार कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या ही बदल कर रख दी है। वही सुबह से शाम तक लोग अलाव के इर्द-गिर्द ही बैठे हुए देखे जा रहे हैं। जबकि ठंड लगने के कारण कई लोग बीमार भी पढ़ चुके हैं और वह अपना इलाज कराने के लिए आसपास के अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।
शीतलहर का कहर इस कदर व्याप्त है कि जहां सुबह से शाम तक घना कोहरा देखा जाता है वही घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी चीटियों की तरह रेंगती हुई देखी जा सकती है। जबकि इस ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जारी, कौंधियारा व आसपास के कई गांव में कई लोग ठंड लगने के कारण बीमार भी पड़ चुके हैं। जिनका इलाज आसपास के निजी अस्पतालों में परिजन करा रहे हैं।
जारी के रहने वाले व्यापारी विनय सिंह व अब्दुल राहूप के द्वारा बताया गया कि अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण जहां लोगों का व्यवसाय भी प्रभावित है। वहीं दूसरी तरफ बाजारों में प्रशासन के द्वारा अलाव की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है।