Home उत्तर प्रदेश प्रयागराज में कबाड़ का काम करने वाले 40 वर्षीय अधेड़ की निर्मम...

प्रयागराज में कबाड़ का काम करने वाले 40 वर्षीय अधेड़ की निर्मम तरीके से की गई हत्या

0
138
अटाला स्थित इस्लामिया कॉलेज के परिसर में मिला शव

प्रयागराज कोतवाली करैली रसूलपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अटाला तिराहे पर स्थित मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के परिसर में एक अधेड़ मृत अवस्था में मिला। जिसकी सूचना कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा संबंधित थाना करैली को दी गई सूचना मिलने पर करैली प्रभारी रामाश्रय यादव, क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज राजबहादुर यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बीती रात 40 वर्षीय व्यक्ति को एक बड़े पत्थर से सर पर प्रहार करके निर्मम तरीके से मारकर हत्या कर दी गई कालेज के परिसर में रात भर पड़ी रही लाश। घटनास्थल पर फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉड की टीम द्वारा गहराई जांच कर सैंपल कलेक्ट किया। मृत व्यक्ति की पहचान के बारे में जब करैली पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला तुलसीपुर इलाके का रहने वाला मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू है जो कबाड़ की फेरी का काम करता है। मृतक के चार बच्चे दो बेटे 13 वर्षीय, 6 वर्ष और दो बेटियां 17 वर्ष, 10 वर्ष है। मृतक मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू तिलिया कोट थाना कोतवाली जनपद रायबरेली का रहने वाला था। इस बारे में मृतक की पत्नी से पूछताछ किया गया तो मृतक की पत्नी ने बताया रोज की तरह फेरी करके श्यम घर आ जाते थे लेकिन बीते शुक्रवार शाम 5:00 बजे से घर से बिना बताए निकले हुए थे काफी देर रात तक खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। उस दौरान उनके जेब में ₹5000 रखा था । शनिवार सुबह मृतक जाहिद की पत्नी जरीना को पति की मृत्यु खबर मिलती है। पत्नी ने बताया कि पति नशे के रूप में सिर्फ गांजे का सेवन करते। बच्चे हमेशा अपने पिता को मना करते थे, लेकिन उसका कोई असर नहीं होता था। परिवार का जीविका का एकमात्र ही साधन मेरा पति था जिसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। परिवार द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

मोहम्मद रिज़वान प्रयागराज

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here