प्रयागराज। कीटगंज चौकी प्रभारी के अनैतिक कार्य से स्थानीय लोग अचंभित हैं पुलिस चौकी से सटे मंदिर में पेंट न करने पर चौकी प्रभारी ने युवक को मारपीट कर लहूलुहान करते हुए उसके खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर न्यायालय भेज दिया
मामला थाना कीडगंज के नई बस्ती पुलिस चौकी का है जहाँ चौकी प्रभारी कुशल कुमार तिवारी ने एक युवक को बिना वजह पिटाई कर दिए और उस पर मुकदमा भी लिख दिए,युवक चौकी के सामने अण्डे की दुकान लगाता है और चौकी प्रभारी ने उनके अण्डे की दुकान भी फेंक दिए और अण्डे की दुकान भी बन्द करवा दिए,,बीते दिन गरीब युवक के लिए मोहल्ले के 100-120 लोगों ने चौकी का घेराव भी किया था लेकिन चौकी प्रभारी वहाँ से बिना कुछ बोले चले गए,,
पीड़ित युवक का कहना है कि चौकी प्रभारी बीते कल भी आये और बिना वजह उनके भाइयो को चौकी ले गए और सादे कागज पर सभी के अंगूठे लगवाये,,
पीड़ित ने बताया चौकी प्रभारी कुशल कुमार तिवारी अवैध वसूली में लिप्त रहते हैं वो चौकी के सामने ही (महज 100 मीटर दूर) मोनू निषाद का लाखों का फड़ और अवैध खनन करवाते हैं बालू की प्रति गाड़ियों से 500 रुपये वसूली लेते हैं इसी की शिकायत युवक ने उच्चाधिकारियों से की हैं।
जिसपर चौकी प्रभारी कुशल कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं चौकी के सामने देसी शराब की दुकान है जहां पर अराजक तत्व उपस्थित होकर मारपीट किया करते हैं और पास में अंडे की दुकान पर शराब का सेवन करते हैं। अगर कार्यवाही करते हैं तो स्थानीय लोग विरोध करते हैं नहीं करते हैं तो अधिकारी जवाब मांगते है बताएं हम क्या करें