प्रयागराज में क्रिकेट कप पर विनीत इलेवन का कब्ज़ा

0
106

नैनी। जुग्गा रॉयल क्रिकेट टूर्नामेंट महेवा फ़ाइनल में विनीत इलेवन ने आरके महाकाल को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। जिसके बाद मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया। उन्होंने कहा की यह एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट था, टूर्नामेंट के माध्यम से सदभाव का वातावरण व्याप्त हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार भी खेलो इंडिया के माध्यम से खेल को बढ़ावा दे रही है। देखो इंडिया के माध्यम से एक जबरदस्त रूचि खिलाड़ियों में जागृत हुई है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के द्वारा खेलो इण्डिया योजना के माध्यम से ग्रामीण स्तर से खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पहुंच रहे है। टूर्नामेंट के आयोजक कर्ता कल्याण भारतीय ने बताया की यह आयोजन पिछले 22 वर्षों से होता रहा है। इसमें जिला स्तर से कई टीमें भाग लेती हैं। विजेता बनने पर उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। आयोजन के दौरान हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here