प्रयागराज में गंगा गोमती एक्सप्रेस बड़े हादसे से बची, बोगी को छोड़कर इंजन बढ़ आगे, कपलिंग टूटने से हुई यह घटना

0
130

प्रयाग संगम से गंगा गोमती एक्सप्रेस दिनांक 29 नवंबर 2022 को अपने निर्धारित समय सुबह 5:45 पर लखनऊ के लिए चली और अटरामपुर रेलवे स्टेशन से चली और अटरामपुर और रामचौरा रेलवे स्टेशन के बीच लाई गाँव के सामने ट्रेन की इंजन के ठीक एक डिब्बा पीछे से खुल गया और ट्रेन एक डिब्बा लेकर आगे बढ़ गई बाकी के डिब्बे पीछे छोड़ दिया ये हादसा उस समय हुआ जब गाड़ी की स्पीड करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी गनीमत रही कि बाकी के डिब्बे अपने आप धीरे धीरे रुक गई जब यात्रियों को इसकी जानकारी हुई तो लोग सन्न रह गए और राहत की सांस ली । फिर बोगी करीब 15 मिनट वापस लौटकर आयी और जैसे तैसे करीब 40 मिनट बाद बोगी को जोड़ा गया फिर ट्रैक बहाल करने के लिए अस्थायी रूप से गाड़ी को रामचौरा स्टेशन पर खड़ी करके स्थायी रूप से ठीक किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि इसको ठीक करने के लिए करीब एक घंटे लगेंगे ट्रेन में करीब 10 बोगी थी और करीब एक हजार यात्री सवार हैं । रेलवे विभाग की इस तरह की लापरवाही से यात्रियों में रोष व्याप्त है|

सुबह ज्यादा ट्रेनों का संचालन नहीं था इसलिए अन्य ट्रेनें प्रभावित नहीं हुईं। लखनऊ मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी श्रीवास्तव के मुताबिक, कपलिंग टूटने से यह स्थिति हुई है। कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियर मौके पर पहुंच गए और इंजन को बोगियों से जोड़ा गया और फिर करीब दो घंटे बाद ट्रेन में यात्रियों को बैठाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here