रंजीत निषाद
प्रयागराज में आप कार्यकर्ताओ ने सरकार को बताया कि जिस तरीके से गैस के दाम बढ़ रहे है उससे अब चूल्हों पर खाना बनाने की नौबत आ गई है इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस के धरना स्थल पर चूल्हों पर रोटी बना कर उनको बताया कि इस सरकार में अब गैस की बजाय लोगो को चूल्हों पर खाना बनाने पड सकते है जिस तरीके से लगातार गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे है उससे लोगो को काफी दिक्कत हो रही है और तो और जिस तरीके से महंगाई है उसी तरह गैस सिलेंडर के दामो पर भी सरकार वृद्धि करती जा रही है जिससे महिलाओं के किचन पर भी इसका फर्क पड़ रहा है और आदमी की जेब पर भी इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के लोगो ने आज धरना स्थल पर विरोध किया और केंद्र सरकार को रोटी बना कर एक संदेश दिया कि अब ये दिन आ गए अच्छे तो नही बल्की चूल्हों पर रोटी बनाने के दिन आ गए है