प्रयागराज।
चोरी की स्कूटी के साथ पकड़ा गया शातिर बाइक चोर। मुट्ठीगंज पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर की गई विधिक कार्रवाई। पुलिस के द्वारा इन दिनों अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत जहां उपनिरीक्षक सुखेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा जहां सूचना मिली की एक युवक काले रंग की एक्टिवा स्कूटी को लेकर थाने की तरफ आ रहा जो चोरी की है। जिस पर पुलिस के द्वारा तत्काल ही घेराबंदी करते हुए थाना क्षेत्र के बारादरी घाट से मुखबिर के इशारे पर एक स्कूटी चालक युवक को रोका गया जिस पर युवक ने अपना नाम राहुल कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी 58N/155 सर्कुलर रोड नवादा थाना कैंट जनपद प्रयागराज बताया जिससे पुलिस के द्वारा स्कूटी का कागज मांगने पर वह सक पकाने लगा जब पुलिस के द्वारा गहनता से पूछताछ की गई उसके द्वारा बताया गया कि यह स्कूटी चोरी की है। जिस पर उपनिरीक्षक के द्वारा मुट्ठीगंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 4/023 धारा 379 411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए बाइक चोर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई।