प्रयागराज : रंजीत निषाद
जिलाधिकारी ने पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स की उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश। डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में एण्टी लार्वा, दवाओें के छिड़काव तथा साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाये जाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बुधवार को 11 अक्टूबरको डेंगू पीड़ितों से जिला अधिकारी संजय खत्री सदर बाजार कैंटोनमेंट हॉस्पिटल डेंगू पीड़ितो से मिलने पहुंचे हैं जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को समन्वय स्थापित कर डेंगू अभियान संचालित करने के लिए निर्देशित किया। शिक्षा विभाग को प्रार्थना सभा में डेंगू एवं संचारी रोगों से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। विभाग को साफ-सफाई एवं जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से डेंगू की स्थिति की बारे में जानकारी लेते हुए चिकित्सालयों में डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए बनाये गये वार्डों में मच्छरदानी, दवाओं का छिड़काव सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने डेंगू के दृष्टिगत अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने प्लेटलेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटलेट्स की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन कराये जाने को कहा है।