प्रयागराज में जिलाधिकारी ने नैनी में पावर ट्रांसफार्मर का फीता काटकर शुभारम्भ किया

0
204



जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को नैनी स्थित सिरडी साई इलेक्टिकल लिमिटेड नैनी में पावर ट्रांसफार्मर का फीता काटकर शुभारम्भ किया तथा टेªलर पर लगे ट्रांसफार्मर को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी बंद कार्य की शुरूआत करना बहुत ही कठिन कार्य होता है और ये कार्य बंद पड़ी कारखाना की शुरूआत उसमें आपका (सीईओ) का बहुत बड़ा योगदान है। आपका लगन एवं परिश्रम काबिले तारीफ है। ये कारखाना एक बेहतरीन इतिहास बनायेगी तथा विद्युत व्यवस्था में एक मजबूत कड़ी के रूप में कार्य करेगी। इस अवसर पर सीईओ श्री गोखले जी एवं समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here