प्रयागराज में टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत लाभार्थिंयों को दोना-पत्तल एवं पापकार्न मेकिंग मशीन का किया गया वितरण

0
167

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव ने बताया है कि निःशुल्क टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत 10 नग दोना-पत्तल मशीन एवं 8 नग पापकार्न मेकिंग मशीन वितरण किये जाने हेतु प्राप्त हुये थे जिनके वितरण का कार्यक्रम जिला ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज में किया गया। इस टूल किट्स वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य रमाशंकर शुक्ल द्वारा आधुनिक पापकार्न मशीन तथा मोटराइज्ड दोना-पत्तल मशीन का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अति पिछड़े वर्गो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिये कृत संकल्पित है। आज प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार के बहुत सारे अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्हांेने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि आप सभी लाभार्थी दिवाली के इस शुभ अवसर पर अपने इस व्यवसाय के माध्यम से खुशहाल दिवाली मनाने में कामयाब होंगे। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आरती देवी गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, आकाश सोनी, वीरेंद्र कुमार, गंगादीन गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, मजनू, शंकर लाल गुप्ता क® पापकार्न मेकिंग मशीन व राम चन्द्र मौर्या, शिवम श्रीवास्तव, अशोक कुमार मौर्या, रविन्द्र नाथ, संजय कुमार, वेदानन्द विश्वकर्मा, सत्येन्द्र कुमार, आकाश कुमार व मुसहर जाति के इन्दो देवी व मौजी लाल मुसहर को दोना-पत्तल मशीन वितरित की गयी। इस अवसर पर विभाग के राकेश मोहन गुप्ता, राम करन दुबे, ओ.पी. मौर्या, सुनील कुमार, राधेश्याम गौतम, अनिल कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here