मऊआइमा(प्रयागराज) मऊआइमा के सकरामऊ में ट्रक की बाडी बनवाने गए व्यापारी को बदमाशों ने पहले जम कर पीटे फिर गोली चला कर उन्नीस हजार रुपये लूट लिए। जिससे व्यापारी बाल बाल बच गया। कार में बंधक बनाकर ले जाने में असफल रहे बदमाश ग्रामीणों ने छुडाया। घायल भुक्भोगी व्यापारी ने एक नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस कार नम्बर के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम छीतेमऊ निवासी नबीउल्ला पुत्र मुकीम उल्ला का कहना है कि उसकी मऊआइमा ब्लाक चौराहे बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है। सोमवार को दोपहर में वह अपनी ट्रक की बाडी बनवाने के लिए सकरामऊ स्थित एक दुकान पर गया। व्यापारी नबी उल्ला का आरोप है कि जैसे वह दुकान पर पहुंचा पहले से बैठे एक युवक ने कहा शिकार आ गया। जिसपर दो अन्य युवक आ कर जेब से पैसा निकालने लगे। आरोप है कि व्यापारी को मार पीट कर उन्नीस हजार रुपये लूट कर तमंचा से गोली चला दी। जिससे वह बाल बाल बच गया। तथा व्यापारी नबी उल्ला को जबरियन कार में घसीटते हुए बैठाने लगे। परन्तु शोर मचाने पर ग्रामीणों के एकत्रित हो जाने पर आरोपी फरार हो गए। व्यापारी नबीउल्ला ने देर शाम को मऊआइमा थाने में सारिक पुत्र नियाज उद्दीन ग्राम पवारपुर थाना देल्हूपुर प्रतापगढ़ हालमुकीम गद्दोपुर फाफामऊ तथा दो अज्ञातों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस बदमाशों के कार नम्बर के आधार पर तलाश में जुटी हुई है।