प्रयागराज में डाई किलो चांदी व सोने के गहनों सहित नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ

0
147


नारीबारी प्रयागराज।
ग्रामीण अंचल में इन दिनों चोरी की घटनाएं ठंड के कारण आम बात हो गई है जिसके कारण ग्रामीण भी परेशान अगर देखा जाए तो चोरों के द्वारा आए दिन की जा रही चोरियों की शिकायत ग्रामीण भी लगातार थानों में कर रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। कुछ इसी तरह से बारा थाना क्षेत्र के करकोहला गांव में जहां चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। वही पीड़ित रामचरण बिंद पुत्र स्वर्गीय विद्या प्रसाद के घर में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित के द्वारा बताया गया कि शुक्रवार की सुबह उठने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई और उनके द्वारा तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि घर में रखे तीस हजार रुपए नगदी दो तोले सोने के गहने व ढाई किलो चांदी के गहने चोरों के द्वारा चोरी किए गए। वही पुलिस के द्वारा पीड़ित की शिकायत पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here