प्रयागराज। प्रयाग केमिस्ट एण्ड ड्रागिसट एसोसिएशन के चेयरमैन पवन कुमार गुप्ता उर्फ समीर अध्यक्ष में विभिन्न संस्थानों एवं समाजसेवीयों के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन धूमधाम से किया गया। जिसमें हजार से अधिक यात्रियों व श्रद्धांलुओं ने प्रसाद को ग्रहण किया। कई लोग मिल कर भण्डारा को कराते है यह भण्डारा सभी के सहयोग से होता है।परम जीत सिंह, महा मंत्री शिवम् जयसवाल, कोषाध्यक्ष दुष्यन्त जयसवाल, राना चावला, प्रवीन गुप्ता, अभिषेक, सागर केसरवानी, सुधीर जयसवाल, शंकर लाल, विकास वैश्य, विनय अग्रहरि, विपिन गुप्ता, पुनीत व संक्षम आदि ने स्वागत कर ,प्रसाद स्वरूप पूड़ी सब्जी खिलाकर भंडारे का आयोजन किया।