रंजीत निषाद
सुहागिन महिलाओं के लिए हरतालिका तीज का विशेष महत्व होता है। इस बार 30 अगस्त को हरतालिका तीज मनाई जा रही हैं। महिलाएं इस दिन व्रत रखकर पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए कामना करती हैं। वही हरितालिका तीज को लेकर शहर से लेकर गांव के बाजारों की रौनक बढ़ गई है।
महिलाएं सोलह श्रृंगार कर अपने पति के दीर्घायु होने के लिए तीज व्रत रखकर मां गौरा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन करती हैं और पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की खुशहाली की कामना करती हैं. वही तीज से एक दिन पहले सोमवार को प्रयागराज के बाजारों में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की व मेहंदी लगवाई।अगर बात करे मेंहदी की तो अपने श्रृंगार में महिलाएं मेंहदी को अवश्य रूप से शामिल करती हैं.
वैसे तो शुभ काम में मेंहदी लगाने की परंपरा रही है. कई फेस्टिवल में महिलाएं मेंहदी से हाथों को सजाती हैं. लेकिन हरतालिका तीज पर इसका विशेष ही महत्व है. इस दिन हाथों में मेंहदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है.
मेहंदी सुहाग की निशानी भी है माना जाता है यही कारण है कि इस दिन महिलाएं हाथों में मेंहदी लगाती हैं.