कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए विवादित बयान को लेकर संगम नगरी प्रयागराज के तीर्थ पुरोहितों का गुस्सा भड़क उठा है। संगम की रेती पर लगे माघ मेले में तीर्थ पुरोहितों ने राहुल गांधी का पुतला फूंक कर अपनी नाराजगी जताई है। तीर्थ पुरोहितों ने हाथों में पोस्टर लेकर राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए और माफी मांगने की भी मांग की है। राहुल गांधी ने कहा था कि यह देश तपस्वियों का है पुजारियों का नहीं है। प्रयागराज के तीर्थ पुरोहितों ने इसे तीर्थ पुरोहितों और पुजारियों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को सनातन धर्म का कोई ज्ञान नहीं है और वह अक्सर सनातन धर्म का अपमान करते रहते हैं। प्रयागवाल सभा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन कर रहे तीर्थ पुरोहितों ने राहुल गांधी से सनातन धर्मावलंबियों से माफी मांगने की मांग की है। तीर्थ पुरोहित ने कहा है कि राहुल गांधी अगर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं। तो तीर्थ पुरोहित बही खाते से उनके परिवार का नाम हटा देंगे और कोई भी तीर्थ पुरोहित उनके परिवार का कर्मकांड नहीं कराएगा। प्रयागवाल सभा ने कहा है कि देश भर के तीर्थ पुरोहितों से मांग करेंगे कि कहीं पर भी राहुल गांधी अगर दर्शन पूजन करने जाते हैं, तो कोई भी तीर्थ पुरोहित और पुजारी उनकी पूजा नहीं करायेंगे।