प्रयागराज के मेजा थाना अंतर्गत टूडिहार गांव का है जहां पर हैं। पति,सास ससुर और ननद ने मिलकर बहु की किसी धारदार हथियार से सर पर वार करके हत्या कर पास के तालाब में फेंक दिया। और मायके में खबर दी की आपकी लड़की घर से गायब हो गई है। तथा सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों की नजर वही घर के बगल तालाब में पड़ी तो लोगों ने देखा कि तालाब के हरे रंग के पानी में एक नवविवाहिता का सव दिखाई दे रहा है। शव को देख कर गांव में अफरा तफरी मच गई।तथा घटना कि सूचना मेजा थाने में दी गई मौके पर थाना प्रभारी पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की तथा मायके के परिजनों की ना सुनते हुए ससुरालियों का कहना मान कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वाले अपने लड़की को देखे भी नहीं थे कि शव को लेकर मेजा थाने की पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि लड़की की शादी परिजनों ने 2 साल पहले टुड़िहार गांव निवासी रमेश पटेल पुत्र राजेंद्र प्रसाद पटेल के साथ किया था। जिसके बाद ससुरालियों ने लड़की को आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे कि तुम्हारे बाप ने दिया ही क्या है मेरे लड़के को मेरा अकेला लड़का है उसके पास मेरी लाखों रुपयों की प्रॉपर्टी है। इसी तरीके से 2 साल तक हमारी लड़की को आए दिन परेशान कर रहे थे और आज वो दिन आ ही गया। कि मेरी लड़की के पति व पिता उसकी मां और बहन ने मिलकर हमारी लड़की को मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना को 1 माह बीत जाने के बाद भी मेजा पुलिस अपराधियों की नहीं कर पा रही गिरफ्तार। वही हम जब थाने पर जाते हैं तो मेजा के पुलिस यह कहती है कि जब नंबर आएगा तब जाकर कार्रवाई होगी अभी आप चलिए अपने घर वही हम थक हार कर न्याय के लिए इस घटना की सूचना एसएसपी ऑफिस तथा सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी 5 बार किए हैं परंतु कोई भी अधिकारी हमारी बातों को सुनने को तैयार नहीं आखिर हम कहां जाएं और हमारी लड़की को एक 4 महीने का बच्चा भी है आज नहीं तो कल उसे भी किसी तरीके से वो लोग जान से मार देंगे। क्योंकि हमारी लड़की तो मर गई परंतु कम से कम उसकी निशानी को तो बचा लीजिए और हम प्रशासन से न्याय चाहते हैं क्योंकि एक की गिरफ्तारी हो चुकी है और तीन शेष को मेजा पुलिस ने गिरफ्तार कर पा रही है और आए दिन हमें जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।