कोरांव प्रयागराज। थाना कोरांव अन्तर्गत क्षेत्र के जवाइन गांव के समीप दो बाईकों के आमने-सामने भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार भाई लाल पुत्र नागेन्द्र पटेल अपने घर से कोरांव की तरफ जा रहा था कि दूसरी ओर से तेज रफ्तार से आ रहा बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मारी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर गये और ग्रामीणों के सूचना पर तत्काल एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु स्थानीय सीएचसी में ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जब उक्त घटना की जानकारी हेतु सीएचसी अधीक्षक को फोन किया गया तो उनका फोन स्वीच ऑफ और नाट रिचबल बताया मिला। जबकि यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है ऐसे और कई बार फोन न उठना और स्वीच ऑफ उक्त अधीक्षक का फोन मिला हुआ है। ऐसी स्थिति में एक जिम्मेदार अधिकारी होने पर उनका फोन हमेशा चालू रहना चाहिए न कि बंद या फोन न उठना लापरवाही को दर्शाता है।