प्रयागराज में नगर निगम कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

0
121

नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न वार्डो में तैनात आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने इलाहाबाद नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन के तत्वावधान में अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की तथा नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा। सफाई कर्मचारियों ने सफाई नायक पर सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सफाई यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप ने कहा कि सफाई नायक लम्बे समय से एक ही क्षेत्र में तैनात है और मनमानी ढंग से सफाई कर्मचारियों के साथ मनमानी व उत्पीड़न करते है। इन्हें तत्काल स्थांतरित कर सफाई नायक के क्षेत्र बदलने की मांग नगर आयुक्त से की है। नगर निगम में कार्यरत आउटसोर्स सफाई कर्मचारी, ड्राइवर कर्मचारी, संविदा कर्मचारी नियमित कर्मचारी को एक साथ वेतन भुगतान करने, सफाई कर्मचरियों का उत्पीड़न कर रहे सफई नायक जो लम्बे समय से एक जगह पर कार्यरत है उनके स्थांतरण सहित अन्य मांगो को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। यूनियन के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के निस्तारण हेतु नगर आयुक्त को ज्ञापन सौपा।
प्रदर्शन में प्रदीप कुमार, जगन लाल, श्याम बाबू, दिग्ध नारायण, हरेंद्र, गोपाल, रघुनाथ, विनय, दीपू, मुन्ना, दिनेश, राकेश, शिवशंकर, विजय, राजू, हरिश्चंद्र, गुड्डू, रामू, रामप्रवेश, उपेन्द्र आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here