प्रयागराज में पुलिस मुठभेड़ में स्‍मैक तस्‍कर को लगी गोली, हिस्‍ट्रीशीटर भी है पप्‍पू सोनकर

0
228



प्रयागराज: प्रयागराज में पुलिस और मादक पदार्थों के तस्‍कर के बीच मुठभेड़ हो गई। यमुनापार इलाके के इरादतगंज हवाई पट्टी के पास शुक्रवार देर रात घूरपुर पुलिस और मादक पदार्थ तस्कर के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस से घिरे बदमाश ने गोली चलाई तो पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की। इसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा कारतूस और स्मैक बरामद हुआ है। उससे पूछताछ की जा रही है|

घूरपुर में इरादतगंज हवाई पट्टी के पास मुठभेड़ : पुलिस के अनुसार प्रयागराज शहर में जार्जटाउन के अल्लापुर निवासी पप्पू सोनकर गांजा और स्मैक की तस्करी करता है। शुक्रवार देर रात सीओ करछना अजीत सिंह चौहान को सूचना मिली कि घूरपुर थाना क्षेत्र स्थित इरादतगंज हवाई पट्टी के पास कुछ बदमाश पहुंचने वाले हैं

मुखबिर की सूचना पर करछना सीओ घूरपुर पुलिस और एसओजी यमुनापार के साथ वह बताए गए स्थान पर पहुंचे और घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद बाइक से आ रहे व्यक्ति को रोकने की कोशिश की तो वह फायरिंग करते हुए भागने लगा। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पल भर में ही बदमाश बाइक लेकर गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। उसके पैर में गोली लगी थी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया|

यमुनापार में मादक पदार्थों की तस्‍करी करता था : एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पप्पू सोनकर के खिलाफ जार्जटाउन थाने में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह जार्जटाउन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। झूंसी, नैनी और घूरपुर में भी उसे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। इधर कुछ समय से वह यमुनापार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। उससे उसके साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here