प्रयागराज में प्रजापति समाज के लोगो को मूर्तियों के साँचो का किया गया वितरण

0
403

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव ने बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में श्री गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्ति के प्लास्टर आफ पेरिस के मास्टर मोल्ड/डाई निःशुल्क वितरण समारोह का आयोजन जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय, 59 नया कटरा प्रयागराज में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अजीत प्रजापति सदस्य उ0प्र0 माटीकला बोर्ड के कर कमलों द्वारा प्रजापति समाज के लोगो को मूर्तियों के साँचो का वितरण किया गया। अजीत प्रजापति द्वारा प्रजापति समाज के लोगो को जागरुक करते हुये कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रजापति समाज के लोगो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिये पृथक रुप से उ0प्र0 माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है। सरकार द्वारा माटीकला बोर्ड के माध्यम से प्रजापति समाज के लिये कई योजनाएं संचालित की गयी हैं जिसका लाभ समाज के लोग अवश्य उठायें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रजापति समाज के लोगो के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर कार्यालय के राकेश मोहन गुप्ता, राम करन दुबे, ओ.पी. मौर्या, सुनील कुमार गौतम एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मूर्तिकला के साँचे प्राप्त करने वाले समूह के सदस्य रमेश प्रजापति निवासी वार्ड सं0-9, चक भटाई नैनी, राज नारायण प्रजापति निवासी ग्राम-तिसौरा, फूलपुर, शिव बाबू निवासी ग्राम-तरती, वि0ख0-होलागढ़, तहसील-सोरांव व कमलेश प्रजापति निवासी ग्राम-चक हुसैना बगई खुर्द, वि0ख0-सहसों, तहसील-फूलपुर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here