नारीबारी प्रयागराज।
क्षेत्र के नगर व ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग की उदासीनता से इन दिनों बिजली की मनमानी कटौती हो रही है जिससे आम जन के साथ किसान व बोर्ड परीक्षा के प्रतियोगी खासे परेशान हैं।
बता दें कि नगर शंकरगढ़ में 33 केवीए का विद्युत उपकेंद्र लगा हुआ है। जहां पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लिए चार फीडरों आम गोंदर, जूही फीडर, शंकरगढ़ नई तथा शंकरगढ़ पुरानी से विद्युत सप्लाई की जाती है। बीते तीन-चार दिनों से बिजली की अघोषित कटौती व आंख मिचौली से लोग काफी परेशान हैं । लोगों ने बताया कि बिजली कब आएगी कब चली जाएगी इसका कोई समय निश्चित नहीं है । सुबह से बिजली काट दी जाती है तो कभी शाम को आती है तो कभी-कभी तो रात भर बिजली गायब रह जाती है। लोगों ने बताया कि कई गांवों में तो 1986 से तार व खंभे नही बदले गए जिससे वे जर्जर हो चुके हैं। जिस कारण आए दिन तार टूटने से बिजली बाधित रहती है। पर्याप्त बिजली न मिलने से क्षेत्र के किसान भी परेशान हैं । व्यापारी वर्ग से लेकर बोर्ड परीक्षा के प्रतियोगी छात्रों में बिजली की खराब व्यस्था से आक्रोस है। बेपटरी हुई शंकरगढ़ की विद्युत व्यवस्था के बारे में जब अवर अभियंता रवि प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुल चारों फिटरों में लगभग 10,000 कनेक्शन धारक हैं। ठंड बढ़ने के कारण लोड बढ़ गया है जिस वजह से बिजली ट्रिप कर जा रही है। जर्जर तारों के बारे में उन्होंने बताया कि रिवैम्प योजना के तहत 11000 एवं एलटी लाइन के तारों बहुत जल्द बदल कर समस्या का समाधान किया जाएगा।