बिजली संविदा कर्मचारियों को बिजली का तार टूटने से गुस्साए लोगों ने पावर हाउस के अंदर पहुंचकर संविदा कर्मचारियों के साथ लोगों ने की मारपीट। पावर हाउस में रखें बिजली के मीटर के साथ-साथ अन्य सरकारी दस्तावेजों को भी फाड़ कर किया तहस-नहस।
घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौहनिया पावर हाउस की है। जिससे नाराज होकर बिजली संविदा कर्मचारियों के द्वारा घूरपुर थाने में पहुंचकर थाने का घेराव करते हुए बिजली के संविदा कर्मचारियों से मारपीट करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। संविदा कर्मचारियों के द्वारा थाना प्रभारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया गया। थाने का घेराव कर रहे संविदा कर्मचारी संतोष कुमार पटेल, विनोद कुमार विश्वकर्मा आदि के द्वारा बताया गया कि गौहनिया कस्बे की गंगा जमुना सरस्वती कॉलोनी में हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया, जिसके तुरंत बाद लाइट ट्रिप हो गई। जिसकी मरम्मत करने के लिए कर्मचारी जा ही रहे थे कि उक्त कॉलोनी के पप्पू कुशवाहा, अमित कुशवाहा, अजय साहू, शिवा कुशवाहा व सलीम के साथ-साथ 10-15 अन्य लोग पावर हाउस में एकत्र होकर के ड्यूटी पर तैनात कुशल संविदा कर्मचारी संतोष कुमार पटेल व विनोद कुमार विश्वकर्मा के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे इन संविदा कर्मचारियों को काफी चोटे भी आई।
जबकि गौहनिया पावर हाउस के जेई पंकज कुमार के द्वारा बताया गया कि उक्त सभी लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत घूरपुर थाने में की गई है। जबकि गौहनिया पावर हाउस से लगे जसरा कस्बे में 19 घंटे से भी ज्यादा विद्युत आपूर्ति ठप है। जिसके कारण लोगों को सबसे ज्यादा पीने के लिए पानी की समस्या हो रही है।