मकर संक्रांति पर सिविल डिफेंस चौक डिविजन के
डिविजनल वार्डन सुधीर सक्सेना और डिप्टी डिविजनल वार्डन मनी मेहरा अपने वार्डनो को उचित स्थान पर जन जन की सुविधा की दृष्टी से एवम प्रशासन के सहयोग के साथ उपस्थित थे,
सिविल डिफेंस नगर स्तर के रिजर्व डिविनल वार्डन रौनक गुप्ता रात से ही शहर और संगम तट पर स्नार्थियो की सुविधा के लिए और उनके सहयोग के लिए साथ ही हर संभव मदद के लिए तत्पर्यता के साथ खुद उपस्थित होकर सेवा के कार्य में अपना विशेष योगदान दिया
माघ मेला मकर संक्रांति पर्व I.C.O मो0 याकूब के दिशा निर्देश पर स्टेशन चौराहे की ड्यूटी में पोस्ट 2 के पोस्ट वार्डन मो0 मुख्तार और डिप्टी पोस्ट वार्डन रहमान अशरफ की टीम मो0 सरताज,मो0 अम्मार,मो0 जावेद के साथ सुबह भोरे से स्नानार्थियों के लिए सुगम रास्ते को दर्शाते हुऐ ड्यूटी की ,
लीडररोड , जनशनगंज, हीवेटरोड में पोस्ट 1 और पोस्ट 3 के पोस्ट वार्डन राजेश वैश्य,राजेश,अनुराग वैश्य,कुशाग्र,अमित वर्मा आदि वार्डनों ने आते जाते श्रद्धालुओ को मार्गदर्शन करवाने और उनको उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचवाने में , राह दिखाने में अपना सहयोग दिया,
रामभवन, साउथ मलका ,मुट्ठीगंज ,गऊघाट में पोस्ट 4 पोस्ट 5 पोस्ट 6 पोस्ट 7 पोस्ट 8 पोस्ट 10 के पोस्ट वार्डन अमित वर्मा, श्याम सुंदर ,संदीप मिश्रा ,अरविंद कुमार मिश्र ,अमृतलाल सोनकर , बिहारी जी , हैदर अब्बास , शरिक मुजीब आदि पोस्ट वार्डनों ने अपनी टीम के साथ इस महासंक्रांति के पर्व पर सेवाएं दी
पोस्ट 8 डिप्टी पोस्ट वार्डन प्रवीण अग्रवाल ,कुशाग्र , अनुराग, अंकित,विमल साहू , ऋषभ , अभय आदि वार्डन रात से ही संगम तट पर मुस्तैद हो कर निगरानी में लगे रहे , इसके फलस्वरूप एक बुजुर्ग सज्जन का बहुत कीमती मोबाइल जो की खो गया था ,डिप्टी पोस्ट वार्डन प्रवीण अग्रवाल और उनके साथी की सूझ बूझ से बुजुर्ग सज्जन का मोबाइल वापस दिलाने में कामयाब रहे ,जबकि इस मोबाइल की F I R भी हो चुकी थी,
स्टाफ ऑफिसर धर्मेंद्र निषाद जिनका एक्सीडेंट एक दिन पहले रात में हो गया था , बिलकुल असमर्थ थे हाथ में काफी चोट भी लग गई थी पर मेला ड्यूटी में उपस्थित हो कर जन जन की सेवा की उनके इस जज्ज़बे को सलाम करते है