प्रयागराज। मकर संक्रान्ति पर्व के दृष्टिगत मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में आने वाले समस्त वाहनों हेतु निम्नानुसार यातायात डायवर्जन किया गया।/पार्किंग की व्यवस्था प्रस्तावित है।भीड़ समाप्ति तक संगम क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार के वाहनों का संचरण प्रतिबंधित रहेगा, माघ में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग’ स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे, गल्ला मण्डी दारागंज पार्किंग, हेलीपैड पार्किंग, काली सड़क पर यातायात पुलिस लाइन के सामने व बगल में बनी पार्किंग, ओल्ड जी.टी. कछार पार्किंग किया जायेगा। श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर
मिर्जापुर- रीवा की ओर से आने वाले समस्त दो पहिया व चार पहिया वाहनों को लेप्रोसी चौराहे के बगल में नवप्रयागम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।