देश मे फहली संकीर्ण मानसिकता के आगे मुस्लिम भाई को हिन्दू बहन ने रक्षाबंधन पर्व पर परस्पर प्रेम का धागा बाँध कर एक अनुठी मिसाल पेश की।धार्मिक सामाजिक और पत्रकारिता से जुड़े समाजसेवी सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने सिविल लाइंस निवासी अपनी मुँह बोली बहन रजनी हाण्डा के आवास पर पहोँच कर जहाँ रक्षा पर्व रक्षाबंधन की बधाई दी वहीं रजनी हाण्डा के पति विनोद हाण्डा ने गर्मजोशी से स्वागत किया।बहन रजनी ने अस्करी के माँथे पर तिलक काढ़ा और कलाई पर राखी बाँध प्रेम स्नेह के पवित्र पर्व को यादगार बनाया।रजनी ने अपने हाँथों से मिठाई भी खिलाई तो अस्करी ने मुँह बोली बहन को तोहफा देता हुए अल्लाह और इश्वर से बहन के स्वास्थ और आपसी भाईचारा और प्रेम को और प्रगाढ़ बनाने की कामना के साथ बहन के स्नेह से आशिर्वाद भी दिया।