प्रयागराज में राजापुर के प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग तुषार सोनकर को लायंस क्लब इंटरनेशनल ने दिया व्हीलचेयर

0
364

लायंस क्लब इंटरनेशनल मंडल 321ई के मंडल अध्यक्ष लायन सीए सौरभ कांत जी की सोच है जहां जरूरत हो सर्वप्रथम लायंस हो मंडल के एसोसिएट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन हिमांशु गुप्ता ने बताया इसी सोच को साकार करते हुए आज राजापुर के प्राथमिक विद्यालय में तुषार सोनकर (10 वर्क) जो कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग स्थिति में है, एक व्हीलचेयर की जरूरत थी जिसकी सूचना लायंस क्लब इलाहाबाद सेंट्रल के सदस्यों को हुई और तुरंत व्हीलचेयर का प्रबंध करा कर उस बच्चे को उपलब्ध कराई गई l विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने लायंस सदस्यों की इस तत्परता पर धन्यवाद के साथ शुभकामनाएं प्रदान की l लायंस क्लब इंटरनेशनल की मंडल चेयरपर्सन लायन अनुरागिनी सिंह की तरफ से इस सेवा कार्य हेतु क्लब को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया l सेवा कार्य में रीजन चेयरपर्सन मुकेश अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन पंकज रस्तोगी, क्लब अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, सचिव डॉ विनोद गुप्ता, सुधा बहादुर जी, पुष्पा अग्रवाल जी, हिमांशु गुप्ता, अनुरागिनी सिंह एवं विद्यालय के अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here