प्रयागराज में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को अतरसुइया पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

0
132

प्रयागराज थाना अतरसुइया क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर मीरापुर इलाके में 20 जनवरी की शाम के वक्त एक महिला से असलहा दिखाकर मोबाइल छीन लिया गया घटना की जानकारी महिला द्वारा संबंधित थाने को दी गई मामला संज्ञान में आते ही अतरसुइया पुलिस के थाना अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने उच्च अधिकारियों से बातचीत कर टीमें गठित की। गठित टीमों ने थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में 24 घंटे के अंदर मुखबिर ख़ास की सूचना पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, नकली पिस्टल तथा लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त इंतेखाब अहमद, ऋषभ कुमार पंकज जयसवाल करैली थाना क्षेत्र के रहने वाले।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अर्चना चौबे चौकी प्रभारी मीरापुर, उप निरीक्षक प्रशि० सचिन देव वर्मा, कांस्टेबल शाहनवाज व कांस्टेबल सुनील यादव शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here