सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, प्रवर्तन तृतीय दल सुरेश कुमार मौर्य ने बताया है कि ’’सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में बुधवार को जनपद के शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान के तहत सड़कों पर वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग करने पर वाहन चालकों को जागरूक किया गया और निर्देश दिये गये कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करें। फोन आने की स्थिति में वाहन को साइड में रोक कर फोन का इस्तेमाल करें, जिससेे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कुल सात वाहनों के चालान की कार्यवाही की गयी। सड़क पर दुर्घटनाओं के कारणों में नौ प्रतिशत दुर्घनाएं वाहन चलाते समय मोबाइन फोन के प्रयोग से होती है। इसके बाद अपराह्न में ड्रंकन ड्राइविंग के संबंध में सिविल लाइन्स बस स्टैण्ड, में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रयागराज के चालकों को जागरूक किया गया। यह भी बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों में 6.6 प्रतिशत दुर्घटनाएं नशे की हालत में वाहन चलाने से होती है। ड्रंकन ड्राइविंग के अभियोग में निगम के चालकों का ब्रीथ एनालाइजर से जांच भी की गयी। इस अभियान के अन्तर्गत, अल्का शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज प्रथम दल, सुरेश कुमार मौर्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल, सी0वी0 राम, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम प्रयागराज, सुरेन्द्र सिंह, यात्रीकर अधिकारी-प्रयागराज, राम सागर, यात्रीकर अधिकारी-प्रयागराज एवं प्रवर्तन सिपाही उपस्थित रहें।