भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नैनी के एफसीआई धीरेन्द्र कुशवाहा के आवास पर मनाया गया। इस अवसर पर श्री कुशवाहा द्धारा उनके लम्बी आयु व स्वस्थ रहने कामना की और कहा कि उनके कार्यकाल में किये गये वादे सभी कार्य एवं देश हित में लिये गये निर्णय को सराहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के ही नही बल्की पूरे विश्व मे एक अच्छे लीडर मे विख्यात है। इस मौके पर केक काट कर सभी कार्य कर्ता ने केक खाया। इस अवसर पर अविनाश, उज्जवल प्रजापति, बुलबुल, सौरभ, जितेंद्र कुमार, रूपेश, दिनेश, सुंदर आदि लोग।इसी क्रम मे प्रयागराज के वृंदावन गार्डन में भाजपा कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नैनी क्षेत्र उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर केक काटा और एक दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया साथ ही पॉलिथीन बहिष्कार का संकल्प लिया । वही भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी कहते हैं कि जहां एक और माननीय प्रधानमंत्री जी गरीबों के उत्थान और विकास के लिए चिंतित रहते है तो वही पर्यावरण संरक्षण के लिए भी समाज को समय समय पर जागरूक भी करते रहते हैं।इसलिए आज हम सभी पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र वासियों ने प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर पॉलीथिन बहिष्कार का संकल्प लिया।