भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, एवम् उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आवाहन पर ज़िला/ महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय वित्तमंत्री महोदय भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन माननीय जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज के माध्यम से ACM 2 को सौंपा ! सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक/ महानगर अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया एवं जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा सहित समस्त सम्मानित पदाधिकारिओं ने केंद्र सरकार से ब्रांडेड खाद्य वस्तुओं को जीएसटी की शून्य श्रेणी में लाय जाए जाने की मांग करते हुए!
अपने संबोधन में राजीव कृष्ण श्रीवास्तव बंटी भैया ने कहा कि छोटे व्यापारी जो अपनी खाद्य वस्तुओं को ब्रांड पैकिंग करके छोटे छोटे नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में विक्री करते हैं उनको जीएसटी की शून्य श्रेणी में रखा जाय !
बड़ी बड़ी कंपनियां छोटे व्यापारियों के खाद्य पदार्थों की पैकिंग आदि को जीएसटी में लाने के लिए केंद्र सरकार एवम जीएसटी काउंसिल के सदस्यों पर अनावश्यक दबाव बनाती रहती हैं !
जो खाद्य पदार्थ अभी तक जीएसटी के दायरे में नहीं थे केंद्र सरकार अब उनको भी जीएसटी के दायरे में लाने का प्रयास कर रही है !
होटल आदि में रुकने के लिए कमरे के किराए पर जीएसटी लगाने का व्यापार मंडल विरोध करता है!साथ ही उन्होंने आगे कहा कि गेहूं ,चावल , आटा, दाल, मुरमुरे ,दूध ,दही , छाछ,एवं गुड़ जैसी अति आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाऐ जाने के बाबत प्रयागराज ज़िला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल विरोध करता है!केंद्र सरकार से आग्रह है कि व्यापारी एवं व्यापार हित एवं सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 28 – 29 जून की जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में भारत सरकार को आवश्यक वस्तुओं पर पैकेजिंग एवं लेवलिंग के नाम पर लगाए जाने वाले जीएसटी की अनुसंशा को निरस्त करे,और इस महंगाई की मार से जूझ रहे आम जनता को राहत दे क्योंकि इसका सारा भार आखरी पायदान पर खड़े आम जनता को ही भुगतना होगा उक्त कार्यक्रम में अच्छी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी भी शामिल हुए, अंत में जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, उक्त आयोजन में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक केसरवानी, महानगर कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी, ओम प्रकाश गुप्ता,राजेंद्र अग्रवाल,तरुण प्रताप सिंह,निखिल पांडेय,गौरव करवरिया,अंकित गुप्ता, संजय केसरवानी,राहुल केशरवानी,प्रियंक वर्मा, विशाल पाठक,सोनू भरद्वाज,जसप्रीत सिंह (राजा)चंदन जायसवाल, अभिषेक साहू,ओपी अग्रवाल,नीरज साहू, विवेक खन्ना,संजय केसरवानी,वेद प्रकाश,मोनू वर्मा,विक्की जौहरी,आदि लोगों ने ने प्रमुखता से भागीदारी निभाई